संत निरंकारी मंडल जॉन के 55 मसूरी द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री बाटी गई
संत निरंकारी मंडल ने कोरोना वायरस संकट के चलते सरकार के निर्देश अनुसार लॉक डाउन जारी है लॉक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों के संकट को देखते हुए निरंकारी मिशन आगे आया और उन्होंने दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को चिन्हित कर राहत सामग्री बाटी गई मानवता के लिए यह पहल की गई
कोरोना वायरस के चलते हुए
मसूरी संत निरंकारी मंडल जोन के 55 मसूरी द्वारा जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री वितरण करते हुए संत निरंकारी सेवादल सुमित कुमार कंसल (शिक्षक) सेवादार महात्मा हरपाल खत्री व प्रचारक महात्मा हेमराज शर्मा जी और मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता जी बालूगंज सभासद सरिता जी और भी सभासद मौजूद रहे जहां पर अध्यक्ष जी ने संत निरंकारी मसूरी जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी का धन्यवाद किया समय-समय पर संत निरंकारी मंडल किसी भी परिस्थितियों में सेवा के लिए तत्पर रहता है