FeaturedUttarakhand News

बकाया विद्युत बिलों पर पार्ट पेमेंट की व्यवस्था हो बहाल-अधिकांश विद्युत उपभोक्ता कारोबार में मंदी की वजह से हैं परेशान- मोर्चा

बकाया विद्युत बिलों पर पार्ट पेमेंट की व्यवस्था हो बहाल- मोर्चा                                               अधिकांश विद्युत उपभोक्ता कारोबार में मंदी की वजह से हैं परेशान ।                                                     पार्ट पेमेंट से विभाग को मिल जाएगी बड़ी धनराशि । सचिव ऊर्जा से वार्ता कर ढील देने का किया आग्रह । विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिलों पर पार्ट पेमेंट (आंशिक भुगतान) की व्यवस्था न होने के चलते उपभोक्ता बहुत परेशान हैं । विभाग उपभोक्ताओं से पूरी धनराशि जमा कराने की बात करता है तथा इसमें असफल होने पर उपभोक्ताओं के संयोजन काटे जा रहे हैं । उक्त मामले को लेकर मोर्चा अध्यक्ष द्वारा सचिव, ऊर्जा श्री मीनाक्षी सुंदरम से फोन पर वार्ता कर उपभोक्ताओं की समस्या से अवगत कराया । श्री सुंदरम द्वारा समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया । नेगी ने कहा कि पूर्व की व्यवस्थानुसार कई उपभोक्ता अपनी पारिवारिक परिस्थितियों/ बीमारियों एवं अपने कारोबार में मंदी के चलते समय पर बिल जमा नहीं करा पाते थे तो अपनी सुविधानुसार पार्ट पेमेंट 50-60-70 फ़ीसदी पैसा जमा कर कुछ दिन की राहत मिल जाती थी तथा आंशिक भुगतान के जरिए विभाग के पास काफी रकम इकट्ठा हो जाती थी, लेकिन रोक लगने के चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मोर्चा को भरोसा है कि उपभोक्ताओं को शीघ्र ही राहत मिल जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button