FeaturedUttarakhand News

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को चौथी पुण्य तिथि पर याद किया।

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को चौथी पुण्य तिथि पर याद किया।

मसूरी। भाजपा मसूरी मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की चौथी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनके देश के विकास में किए गये योगदान उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए याद किया गया।


भाजपा मसूरी मंडल ने तिलक लाइब्रेरी प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की चौथी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की चौथी पुण्य तिथि पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की व उनके द्वारा पार्टी व देश हित में किए गये कार्यो को याद किया गया। उन्होंने कहा कि बाजपेई देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश के विकास के साथ ही विदेशों में भी भारत की छवि बनाई। उन्होंने विपक्ष में भी रहते हुए व प्रधानमंत्री रहते हुए विपक्षियों का भी दिल जीता व देश को विश्व में पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि बाजयेई की स्पष्ट छवि के सभी दल कायल थे जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो उन्हें यूएनओ में संबोधन के लिए भेजा गया वहीं देश के प्रधानमंत्री रहते उन्होंने उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया। इस मौके पर भाजपा महामंत्री कुशाल राणा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाजपेई ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं उत्तराखंड सहित झारखंड व छत्तीसगढ राज्य बनाये, उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिया। इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि बाजपेई सभी दलों के प्रिय थे उनकी बात को विपक्ष व पक्ष में रहते हुए किसी ने नहीं काटा। उन्होंने देश के विकास में अहम कार्य किए। आज उनका लगाया पौधा भारतीय जनता पार्टी देश व कई प्रदेशों में सत्ता में है। उन्होंने कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर ही देश को आगे बढाया जा सकता है। इस मौके पर पालिका सभासद गीता कुमाई, जसोदा शर्मा, अरविंद सेमवाल, राकेश अग्रवाल, रमेश खंडूरी, अनीता पुंडीर, सपना शर्मा, पुष्पा पुंडीर, गुड मोहन, मुकेश धनाई,अवतार कुकरेजा, विजय रमोला, अनिल सिंह, अनिल गोदियाल, राजेंद्र रावत, राकेश ठाकुर, अभिलाष, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button