FeaturedUttarakhand News

विश्व पर्यावरण दिवस पर आसन रामसर साईट रामपुरमण्डी स्थित वन विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस पर आसन रामसर साईट रामपुरमण्डी स्थित वन विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम

आज दिनांक 05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस पर आसन रामसर साईट रामपुरमण्डी स्थित वन विभाग के प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक, विकासनगर मुन्ना सिंह एवं सरदार जसविंदर सिंह (बिट्टू) ब्लॉक प्रमुख विकासनगर, अमरेश कुमार- डी.एफ.ओ. कालसी, कल्याणी राणा -डी.एफ.ओ. चकराता, मुकुल, SDO चकराता उपस्थित रहें साथ ही रैनबो चिल्ड्रन एकेडमी, बाड़‌वाला के छात्र छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम की पृष्ठभूमि Le BEAT Plastic Pollution?” पर आधारित थी। छात्र छात्राओं द्वारा पेन्टिंग, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम स्थल पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से पानी और हवा का महत्व बताया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोध में पर्यावरण के संरक्षण एवं सर्वबंधन’ पर सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने हेतु जागरूक किया तथा पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में अनिल व०स०रीवर, सिन्ना तोमर व.स. देवेन्द्र मिश्रा, प्रदीप सक्सेना, मोहन लाल, अर्चना, सरिता, सुमा, वर्षा कविता वन विभाग के अन्य कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button