FeaturedUttarakhand News

गोदावरी थापली को टिकट मिलने पर शहर कांग्रेस ने स्वागत किया।

गोदावरी थापली को टिकट मिलने पर शहर कांग्रेस ने स्वागत किया।

मसूरी। मसूरी विधानसभा से कांग्रेस का टिकट मिलने पर गोदावरी थापली का मसूरी शहर कांग्रेस ने जोरदार स्वागत किया वहीं इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस बार पूरी कांग्रेस एक जुट होकर जनता के बीच जायेगी व प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी को हराने के साथ ही गोदावरी थापली को भारी बहुमत से विजयी बनायेगी।


कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कांग्रेस की मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गोदावरी थापली ने सुभाष चं्रद बोस जयंती पर उन्हें श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस के टिकट देकर जो विश्वास किया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। उन्होंने टिकट देकर भरोसा करने के लिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दूसरी बार उन्होंने प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रदेश स्तर का एजेंडा के साथ ही मसूरी विधानसभा के भौगोलिक स्थित के आधार पर एजंेडा बना कर जनता के सामने रखा जायेगा वहीं दो बार के विधायक गणेश जोशी के दस साल में जो नाकामी रही है उसे भी जनता के बीच ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी के लिए कार्य किया है अपने लिए कभी कार्य नहीं किया और आगे भी करती रहंगी। उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताया जाय क्यों कि गणेश जोशी ने दस साल में समूरी के युवाओं, रोजगार, आवासीय समस्या आदि के लिए कोई कार्य नहीं किया बल्कि जो कांग्रेस की योजनाएं थी उनका आधा अधूरा लोकार्पण कर जनता को भ्रमित करने का कार्य किया जबकि पानी की योजना, पार्किग व टाउनहाल की योजना पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समय ही हैं। इस बार पूरी कांगेेस एकजुट होकर कार्य कर रही है व मसूरी की सीट को वापस कांग्रेस की झोली में डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। स्वागत समारोह को केदार चौहान, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, जसबीर कौर, नंदलाल सोनकर, महेश चंद, मेघ सिंह कंडारी, मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान, सुशील अग्रवाल, सहित मसूरी विधानसभ प्रभारी सोमेश गुप्ता व जिला प्रभाराी हरिकृष्ण जिंदल ने भी संबोधित किया व कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और मसूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोदारवी थापली को भारी बहुमत से जिता कर विधानसभा में भेजें। वक्ताओं ने यह भी कहा कि इस बार छाते व जग बांटने वाले विधायक से जनता त्रस्त हो चुकी है और कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है। कार्य क्रम का संचालन अमित गुप्ता ने किया इस मौके पर उपेंद्र थापली, महिमा नंद, नागेद्र उनियाल, पकज क्षेत्री, अमित कैंतुरा, राय सिंह असवाल, सलीम अहमद, सोबन रावत, आशा, अजीम, जगपाल गुसांई, गुलजार अहमद, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button