डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ समापन,ईशान और अनुश्री ने कब्जाया दोहरा खिताब देहरादून डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन हुआ समापन देहरादून। दून स्मैशर्स बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित देहरादून डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर-19 एकल वर्ग में अनुश्री शर्मा और ईशान नेगी ने खिताब कब्जाया। न्यू मल्टीपर्पज हॉल परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में एकल, युगल व मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल खेले। अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में अनुश्री शर्मा ने सलोनी नेगी को सीधे सेटों में 21-13 व 21-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में ईशान नेगी ने आरुष रावत को 21-15 व 21-17 से पराजित कर खिताब जीता। मिश्रित युगल वर्ग में ईशान नेगी व अनुश्री शर्मा ने अक्षत व दिव्यांशी जोशी की जोड़ी को 21-14 व 21-16 से शिकस्त देकर दोहरा खिताब जीता। बालक युगल वर्ग में ईशान नेगी व स्वर्णिम राणा ने अभय सिंह रावत व यशोधन बस्नेत की जोड़ी को 16-21, 22-20 व 21-17 से हराकर खिताब हासिल किया। अंडर -11 बालिका एकल वर्ग में प्राप्ति ने दिशानी साहा को 23-21, 19-21 व 21-9 से हराकर खिताब कब्जाया। बालक वर्ग में आर्यश अग्रवाल ने अर्णव मियां को कड़े संघर्ष में 16-21, 21-10 व 21-16 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। पुरुष एकल वर्ग में अमन नेगी ने सानिध्य को 23-21 व 21-12 से पराजित कर खिताब जीता। युगल वर्ग में अनुज भास्कर व सानिध्य ने अक्षत व सक्षम की जोड़ी को 7-21, 21-8 व 21-17 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। बालक अंडर-13 युगल वर्ग में देवयान व शिवांश लोहान ने अरिहंत तमोली व प्रांजल सिंह की जोड़ी को 21-17, 19-21 व 21-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया । समापन पर मुख्य अतिथि दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डीएस मान ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.केपी जोशी, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी,दून स्मैशर्स बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके पटेट,कोषाध्यक्ष राजीव वर्मा,चीफ रेफरी उज्ज्वल बहुगुणा,वीके मिश्रा,सुलेखा,संजीव डोभाल आदि मौजूद रहे।