सांई करूणा मिशन ने योग, ध्यान व आभा मंडल पर कार्यशाला आयोजित की।
मसूरी। लाइब्रेरी स्थित एक होटल में साई करूणा मिशन ट्रस्ट की ओर आध्यात्म के साथ ही योग, ध्यान के साथ छाया शास्त्र पर सेमिनार, व आभा मंडल का लाइव डेमो पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देश विदेश के कई लोगों ने प्रतिभाग किया व इस शिविर का लाभ लिया। इस संबंध में साई करूणा मिशन ट्रस्ट के संस्थापर आध्यात्मिक वैज्ञानिक डा. उदय शाह ने बताया कि इस शिविर में योग साधना व साईंस के माध्यम से लोगों को इसके बारे में बता रहे है कि इससे मानव जीवन में कितना उपयोगी है। वहीं पुनर्जन्म का भी बहुत अभ्यास करा रहे है व मेडिटेशन, हीलिंग व उनकी शारिरीक व मानसिक समस्याओं का निवारण सहजता व आध्यात्मिक तरीके से से करना सिखा रहे हैंे। वहीं कहा कि विशेष विषय औरा आभा मंडल के माध्यम से हम लोगांे को मार्ग दर्शन देते हैं कि कैसे काम करना चाहिए। उन्हांेने बताया कि बचपन से लेकर अभी तक के समय मे यही बताया जाता है कि शरीर में कोई भी परेशानी या समस्या है उसका निदान भी बाहर होता है और उसका इलाज भी बाहर होता है। लेकिन लोगों में इतनी जागरूकता नहीं है कि हमें अपने अंदर जागना है कि हमारे अंदर क्या कमियां है। इसका निवारण कैसे किया जाना चाहिए। इसके लिए अपने अंदर जाना चाहिए कि हमने कहां नियम तोड़े है व अपने अंदर से ही इसका इलाज करना है बाहर से नहीं करना। उन्होंने बताया कि इस शिविर में विदेश व देश के अनेकों भाग से आये है जो इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर ट्रस्ट की सदस्य नीटू ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में डा. उदय शाह ने लोगों को योग साधना आदि से किस तरह शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है इसके बारे में आध्यात्मिक तरीके से बताया। उन्होंने कहा कि डा. उदय आध्यात्मिक र्साइंटिस्ट है साथ ही एक मेडिकल चिकित्सक है जिन्होंने करीब 28 साल रिसर्च किया। उन्होंने बताया कि किसी भी रोगी को जो जो उपचार करने के बाद भी पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हो पाते उसके कारणों का पता लगाते हैं व आध्यात्म से उसका उपचार औरा, आभा मंडल से करते हैं। तथा विभिन्न पद्यतियों से उनका उपचार करते हैं।