UK / विकासनगर
रिपोर्ट -इलम सिंह चौहान
विकासनगर विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के द्वारा ज्ञापन व प्रदर्शन
विकासनगर विधानसभा के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली के बढ़ते हुए बिलों की दरों एवं विद्युत बिलों में की जा रही और अनियमितताओं को लेकर आज दिनांक 6/7 /2021 को विद्युत वितरण खंड विकास नगर के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया, इसी क्रम में बिल जमा सेंटर पर बिल जमा करने आए लोगों से भी आम आदमी पार्टी
कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की और उन लोगों ने यह बताया कि बिल की कोई सीमा तय नहीं है, गरीब लोगों का बिल कितना महंगा आ रहा है जो कि आमजन की कमर तोड़ रहा है, इस पर प्रदेश युवा मोर्चा सचिव आरती राणा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य लोक डाउन में जो सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था स्वास्थ्य से लेकर लोगों की जान की दिक्कत बन आई थी
वह लोग बेरोजगार हुए थे लेकिन जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार हैं क्यों नहीं सोचती उनके बारे में उन सभी को सरकारी भत्ते देनी चाहिए लेकिन जहां छूट देनी चाहिए वहां पर ये सिर्फ महंगाई को बढ़ाती जा रही हैं लेकिन ये सिर्फ बिजली और गैस के दामों मैं बढ़ोतरी ही करती जा रही है आम आदमी की आज मूलभूत जरूरत है
जो कि इस चिलचिलाती गर्मी में अपने घर का पंखा भी बंद नहीं कर सकता बस लेकिन यह सरकारें बिजली के बिलों में बढ़ोतरी ही करती जा रही हैं इनको यह नहीं दिखता की बिजली की कटौती कितनी हो रही है 4 से 5 घंटे की बिजली कटौती हो रही है लेकिन बिजली बिल लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी क्रम में पूर्व आईजी उत्तराखंड पुलिस अनंतराम चौहान का कहना है कि बिजली के बिलों में कटौती नहीं होती है लेकिन बिजली में ही कटौती होती रहती है लेकिन आम आदमी और किसान कितने परेशान हैं यह इनको नहीं दिख रहा है यह सरकारे सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने में ही लगी हुई हैं
लेकिन इन्हें जनता की कोई सुध नहीं है, संगठन मंत्री मनोज चौधरी ने कहा कि यह जो प्रदेश सरकार है यह अभी तक स्थिर ही नहीं हो पाई है हर दूसरे तीसरे दिन ही अपने मुख्यमंत्री को बदलती जा रही है जिस तरह पड़ोसी राज्य दिल्ली में जहां की गरीब जनता इस कोरोना महामारी में जहां पर उनका रोजगार नहीं चल पा रहा है दिल्ली की सरकार ने उन्हें 200 यूनिट बिजली फ्री दे रखी है लेकिन यह उत्तराखंड सरकार बिल्कुल भी जनता के बारे में नहीं सोच रही है,
इस मौके पर मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनाथ गौतम, विधानसभा युवा मोर्चा अध्यक्ष शालू कुमार, आरुषि, रामपाल राठौर, राहुल भट्ट,रोहित कश्यप, कामिल खान, शराफत अली, दिलशाद,नासिर, सौरभ आदि मौजूद रहे।