FeaturedNational NewsUttarakhand News

यूकेडी ने शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में 42 दीपों का किया दान

यूकेडी ने शहीदों के सम्मान में 42 दीपों का किया दान

आज भी नहीं बन पाया आंदोलकारियों के सपनों का उत्तराखंडः सुरेंद्र कुकरेती

विकासनगर। उत्तराखण्ड क्रांति दल ने राज्य स्थापना दिवस पर अस्पताल रोड स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में 42 दीपों का दान किया। दिवंगत आत्माओं की के लिए दो मिनट का मौन रखा। यूकेडी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा की जिन्होंने राज्य आंदोलन में अपनी शहादत दी। आने वाली पीढ़ी उन शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगी।

कहा कि जिस उद्देश्य के ‌लिए उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ, वे अभी भी पूरे नहीं हो सके हैं। यह शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों का घोर अपमान है। कहा कि जिस राज्य की कल्पना की गई थी, वह कल्पना मात्र ही रह गई। शहीदों के कातिल आज निश्चिन्त होकर घूम रहे हैं। उनको सजा नहीं मिल पाना राज्य सरकारों की इच्छाशक्ति न होना दर्शाती है।

जब तक उनके कातिलों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक शहीदों की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। शहीदों को न्याय दिलाना राज्य सरकार का नैतिक दायित्व बनता है। शहर अध्यक्ष जयकृष्ण सेमवाल ने राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारी तथा राज्य आंदोलन के अग्रणीय रहे स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी, श्रीयंत्र टापू कांड, खटीमा, मसूरी मुज्जफरनगर तिराहा कांड हो पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भजन सिंह नेगी, शहर उपाध्यक्ष अमजद मिर्जा प्रवक्ता नरेन्द्र कुकरेती, यशपाल गुंसाई, जावेद, जगदीश रावत, सुरेन्द्र ठेकेदार, विजय भट्ट, पूरण भट्ट, राधाकृष्ण लखेडा चन्द्र सिंह सजवान, बीना पंवार, सुनीता चमोली, अमरावती नेगी, सावित्री रावत, शुशीला नेगी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button