स्वभाव स्वछता संस्कार स्वछता पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक नाटक
UK/देहरादून विजयपाल सिंह भण्डारी 11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी, डी. बी. एस. (पी.जी) कॉलेज एन.सी.सी. कैडेट्स ने (ए.एन.ओ) कैप्टन डॉक्टर महिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में “स्वभाव स्वछता संस्कार स्वछता” पर एक नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक का उद्देश्य लोगों को स्वछता के महत्व के बारे में जागरूक करना और साफ-सफाई के महत्व को समझाना था।
नाटक में साफ-सफाई का महत्व, कूड़े-कचरे का सही तरीके से कुड़े दान मे डालना, आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करना और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने पर महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इस आयोजन का उद्देश्य ” स्वभाव स्वछता संस्कार स्वछता ” के बारे में जागरूकता फैलाना था । कैडेट्स ने नाटक के द्वारा महत्वपूर्ण संदेश दिये तथा कैडेट्स ने नाटक के मध्यम से बताया की हमे हमारे आस पास ही नहीं हर जगह साफ सफाई रखना चाइये। वहाँ उपस्थित सभी छात्रों को नाटक के मध्यम से साफ सफाई करने तथा कुड़े को कुड़े दान मै डालने को बताया गया , तथा हमे अपने आस पड़ोस के लोगो को भी जागरूक करना चाहिए।
नाटक ने स्वछता के बारे में जागरूकता फैलाने में सफलता प्राप्त की और लोगों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में शिक्षित किया। नाटक में एनसीसी कैडेट्स की उत्कृष्ट प्रदर्शन, कैप्टन डॉक्टर महिमा श्रीवास्तव का मार्गदर्शन, और दर्शकों की प्रतिक्रिया ने नाटक को सफल बनाया।