FeaturedUttarakhand News

ज्वेलर्स की दुकान में डकैती का प्रयास करने के इरादे से आए बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

दिनाँक 02-01-2020 को प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सहारनपुर से कुछ लोग ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में डकैती का प्रयास करने के इरादे से आये थे परन्तु वह अपने मन्सूबों में कामयाब नहीं हो पाये। वह लोग सम्भवतः देहरादून की ओर डकैती के इरादे से गये हैं। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा तत्काल् पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण मंे पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से उक्त बदमाशों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गयी, इसी दौरान पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त बदमाश घटना के लिये एक काले रंग की आर्टिगा कार तथा लाल/काले रंग की मोटर साइकिल के माध्यम से देहरादून की ओर आ रहे हैं। जिसके सन्दर्भ मंे पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए सम्बन्धित वाहनों(आर्टिगा कार व मोटर साइकिल) को न केवल चिन्हित करने में सफलता प्राप्त की बल्कि उक्त आर्टिगा कार नम्बर: यू0के0-08-एएम-4574 से दो अभियुक्तों 01ः फरमान पुत्र हाशिम, 02ः संजय कुमार पुत्र कुवंरपाल को तथा हीरो डीलक्स लाल/काले रंग की मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-08-एसी-1326 से रवि कुमार पुत्र रामनरेश व अनुज उर्फ शिवम पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, 02 अवैध चाकू बरामद हुए। बरामद वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो हीरो डिलक्स मोटर साइकिल पर लगा नम्बर डिस्कवर 100 मोटर साइकिल का होना पाया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों पूरन आहुजा, पंडित तथा कटियार का भी उक्त घटना के लिये देहरादून आना बताया गया। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सभी सम्भावित स्थलों पर लगातार दबिश दी जा रही है, जल्द ही वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:*

01ः फरमान पुत्र हाशिम, निवासी: ग्रा0बुडडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार उम्र लगभम 35 वर्ष
02ः संजय कुमार पुत्र कुवंरपाल, निवासी: ग्रा0 शाहपुर थाना देवबंद सहारनपुर उम्र लगभग 35 वर्ष
03ः रवि कुमार पुत्र रामनरेश, निवासी: शाहपुर थाना देवबंद सहारनपुर उम्र लगभग 24 वर्ष
04ः अनुज उर्फ शिवम पुत्र राजकुमार निवासी: ग्रा0सिमालकी थाना छपार मुजफ्फरनगर उम्र 24 वर्ष

*नाम/पता वांछित अभियुक्त:*

01: पूरन आहुजा पुत्र रमेश आहुजा निवासी: 69/21, ए-11 टिहरी विस्थापित कालोनी पायल सिनेमा के पास हरिद्वार उम्र 36
02: देवेन्द्र पुत्र राजीव, निवासी अपर राजीव नगर नेहरू कालोनी
03: पंडित

*पूछताछ का विवरण:*

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उक्त गिरोह के सरगना संजय कुमार पुत्र कुवंरपाल द्वारा बताया गया कि मैं नवीं पास हूँ, मैने वर्ष 2016 में 02 बुलेरो व 01 जायलो गाडी ली थी और कम्पनी में लगा दी थी, परन्तु मेरा काम सही नहीं चल रहा था, जिससे मैं गाडियों की किश्तें नहीं भर पा रहा था। मुझ पर लोगों का लगभग 30 से 40 लाख रूपया का कर्जा हो गया था, जिनके द्वारा मुझे लगातार परेशान किया जा रहा था। मुझे पैसों की सख्त आवश्यकता थी, जिसके लिये मैने अपने कुछ साथियों के साथ डकैती डालने की योजना बनायी। मेरे द्वारा अपने चाचा के लडके रवि कुमार, अपने दोस्त अनुज उर्फ शिवम तथा अपने एक अन्य साथी फरमान को अपनी योजना के बारे में बताया , चूंकि रवि और अनुज पर भी लोगों की काफी देनदारी थी तो वह इसके लिये तुरन्त तैयार हो गये। रवि पूर्व में देहरादून में जोमैटो में डिलीवरी ब्वाय का कार्य किया करता था। फरमान से मेरी पहचान राजीव पुण्डीर नाम के प्रापर्टी डीलर के माध्यम से हुई थी, जो उसके यहां रेता बजरी डालने का काम किया करता था, मैने उसे तथा उसके एक अन्य साथी पूरन आहुजा को भी अपनी योजना में शामिल कर लिया। योजना के अनुसार हमें ऐसे लोगो को चिन्हित करना था जिनके पास काफी मात्रा में नकदी हो, फिर मुझे उनके पास फर्जी कम्पनी का नुमाइंदा बनकर जाना था तथा उन्हें कम्पनी के डेड एकाउण्ट से दुगनी धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर करने का झांसा देकर उनसे आधी धनराशि देने की मांग करनी थी। यदि कोई व्यक्ति धनराशि देने को तैयार हो जाये तो मुझे फोन के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने की बात कहकर अपने अन्य साथियों को सूचित करना था, जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर अस्लहों के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया जाता। अपनी इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिये मेरे द्वारा फरमान को ऐसे व्यक्ति चिन्हित करने के लिये कहा गया। फरमान द्वारा मुझे बताया गया कि वह देहरादून में एक पंडित नाम के व्यक्ति को जानता है, जिससे उसकी मुलाकात देहरादून में स्थित संजीवनी हास्पिटल में काम करने वाले उसके दोस्त मंसूर के माध्यम से हुई थी। पंडित देहरादून में प्रापर्टी डीलिंग व पंडिताई का कार्य करता है तथा उसकी कई बडे लोगों से जान-पहचान है, वह इस योजना में हमारे काम आ सकता है। इसके बाद फरमान ने मुझे 15 से 20 दिन पूर्व पंडित से मिलवाया। मैने पंडित को अपनी योजना के बारे में बताते हुए उसे ऐसे लोगों से मिलवाने के एवज में अच्छा कमिशन देने की बात कही तो वह इसके लिये राजी हो गया । दिनांक: 29-12-2019 को पंडित ने मुझसे सम्पर्क कर ऋषिकेश में गढवाल ज्वैलर्स, जिसे पंडित के साथी देवेन्द्र कटारिया के माध्यम से पैसे देने के लिये तैयार किया गया था, के सम्बन्ध में बताया गया। योजना के अनुसार हम सभी 31-12-2019 को पूरन आहूजा की आर्टिगा गाडी से सहारनपुर से ऋषिकेश पहुंचे। ऋषिकेश पहुंचकर योजना के मुताबिक मैं और देवेन्द्र, गढवाल ज्वैलर्स के यहां पहुंचे, परन्तु किसी कारणवश उस दिन हम घटना को अंजाम नहीं दे पाये। उस दिन हम सभी ऋषिकेश में ही कमरा लेकर रूक गये तथा अगले दिन घटना को अंजाम देने हम गढवाल ज्वैलर्स के यहां पहुंचे तथा हमारे अन्य साथी पास में ही एक चाय की दुकान पर रूककर हमारे फोन का इन्तजार करने लगे। गढवाल ज्वैलर्स के मालिक को हमारे द्वारा तीन करोड रूपये डेड एकाउण्ट से उसके खाते में ट्रांसफर करने की बात कहकर उससे डेढ करोड रूपये मौके पर देने की बात कही गयी, जिसके उपरान्त गढवाल ज्वैलर्स के मालिक द्वारा मौके पर ही हमें डेढ करोड रूपये दिखाये गये, मेरे द्वारा घटना को अजांम देने के लिये फोन के माध्यम से बाहर रूके अपने अन्य साथियों को बुलाया गया, परन्तु उनके द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में पुलिस द्वारा की जा रही सघन चैकिंग व पुख्ता सुरक्षा बन्दोबस्त को देखते हुए घटना को अंजाम देने से इंकार कर दिया गया, फिर हम वहां से हरिद्वार चले गये। दिनांक: 01-01-2020 को पंडित द्वारा हमें पुन: फोन कर देहरादून में भटनागर नाम के व्यक्ति के माध्यम से जयसवाल द्वारा ढाई करोड रूपये देने के सम्बन्ध में बताया गया, योजना के अनुसार हमें 05 करोड रूपये जयसवाल के खाते में डालने का झांसा देकर उसके एवज उसके द्वारा ढाई करोड रूपये दिखाने पर डकैती की घटना को अंजाम दिया जाना था, पर डकैती की घटना को अजांम देने से पूर्व ही पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया।

*बरामदगी:*

*अभियुक्त रवि कुमार से:*
01: एक पिस्टल
02: 02 मैगजीन
03: 07 जिंदा कारतूस
04: 01 मोटर साइकिल हीरो डिलक्स लाल/काला रंग नम्बर: यू0के0-08-एसी-1326 (फर्जी नम्बर प्लेट)
*अभियुक्त अनुज उर्फ शिवम से:*

01: 01 तमंचा 315 बोर
02: 04 जिंदा कारतूस

*अभियुक्त संजय कुमार से:*

01: 01 अवैध खुखरी
02: रू0 2700 नगद।
03: 01 सैमसंग मोबाइल फोन

*अभियुक्त फरमान से:*

01: 01 वाहन आर्टिगा रंग काला, यू0के0-08-एएम-4574
02: 01 अवैध खुखरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button