FeaturedUttarakhand News

स्ट्रीट लाइट खराब होने से कई क्षेत्र में लोगों व पर्यटकों को हो रही परेशानी।

स्ट्रीट लाइट खराब होने से कई क्षेत्र में लोगों व पर्यटकों को हो रही परेशानी।

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी के कई हिस्सों में स्ट्रीट लाइट न होने से स्थानीय निवासियों सहित पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम होते ही शहर के अधिकांश हिस्से स्ट्रीट लाइट के न जलने से अंधकारमय हो जाते हैं जिस कारण आने जाने वालों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ता है।
पर्यटन नगरी के कई क्षेत्र स्ट्रीट लाइट के न होने के कारण अंधकारमय हो रखे हैं। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मलिंगार से टिहरी जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट न जलने के कारण इस क्षेत्र में रहने वालों को खासी परेशानी होती है। क्यों कि अधिकतर लोग इस क्षेत्र में शहर में रोजीरोटी कमाने आते हैं जिसमें लोग जब शाम को घर लौटते है तो रास्ते में पूरा अंधेरा होने के कारण आना जाना कठिन हो जाता है। वहीं इस क्षेत्र में जंगल होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा अलग से बना रहता है। वहीं सुबह माॅर्निंग वाॅक करने वालों को खासी परेशानी होती है क्यों कि सुबह अंधेरा होने व स्ट्रीट लाइट न होने के कारण अंधेरे में चोटिल होने का खतरा बना रहता है। जबकि कई लोग प्रातः भी अपने कार्य पर जाते हैं तथा उन्हें मोबाइल की लाइट जला कर चलना पड़ता है। वहीं मसूरी के स्प्रिंग रोड, सहित अन्य संपर्क मार्गों पर भी स्ट्रीट लाइट न होने के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मालरोड पर भी कई स्थानों पर लाइट न होने से पर्यटकों को भी अंधेरे में घूमने को मजबूर होना पड़ रहा है हालांकि मालरोड पर दुकानें होने के कारण रोशनी रहती है लेकिन कई स्थान ऐसे है जहां पर दुकानें नहीं है व अंधेरा छाया रहता है। वहीं कई बार मालरोङ में तेज रफ्तार बाइकर्स और शराबियों क हुङदंग से पर्यटकों को दो चार होना पङा है। शहर के कैमल बैक में कई जगह स्ट्रीट लाइटें या तो खराब हो चुकी है या फिर बंद पङी है। मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मालरोङ सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई जगह स्ट्रीट लाइटें कई दिनों से बंद है जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहाकि पालिका द्वारा घटिया स्ट्रीट लाइटें लगाए जा रही है जो लगाने के कुछ दिनों बाद ही खराब हो रही हैं। वहीं शहर के कई मौहल्लों, सङकों में स्ट्रीट लाइटें बंद है जिससे स्थानीय लोग परेशान है। लंढौर क्षेत्र के मलिंगार से लेकर जबरखेत के बीच में करीब पांच से अधिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद पङी है ,जिससे शाम और सुबह माँर्निग वाक करने के समय बङी समस्या हो रही है। मलिंगार से लेकर जबरखेत, वुडस्टाँक स्कूल सहित आसपास के क्षेत्र में जगह स्ट्रीट लाइटें खराब हो रखी है। नगर पालिका को इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट ठीक करनी चाहिए ताकि लोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके। कैमल बैक क्षेत्र में बहुगुणा पार्क से आगे कई जगह स्ट्रीट लाइट खराब हो रखी है। क्षेत्र में चार से अधिक जगह स्ट्रीट लाइट बंद पङी है, कई बार लाइट जलती है कई बार बंद हो जाती है जिसस सुबह और शाम को घुमने में परेशानी हो रही है, कहा कैमल बैक में सबसे अधिक पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग घुमने जाते है लेकिन स्ट्रीट लाइटें बंद होने से कई बार परेशानी का सामना करना पङ रहा। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि शहर में जहां भी स्ट्रीट लाइट खराब है उनको ठीक करने का अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहाकि स्ट्रीट लाइटें हर जगह लगाई गई है लेकिन कई लाइटों के खराब होने की सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से लाइटें ठीक करने के निर्देश दिए गये हैं। तािक लोगों को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button