बार्लोगंज स्पोर्टस क्लब रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्र।
मसूरी। बार्लाेगंज स्पोर्ट्स क्लब ने सनातन धर्म मदिर बार्लोगंज के सभागार में अरविंद रावत स्मृति रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। बार्लोगंज स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में लगाये गये रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया व 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बार्लोगंज स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष ओपी थपलियाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिवर प्रातः 10 बजे से दोहपर दो बजे तक आयोजित किया गया जिसमें जिसमें देवभूमि ब्लड बैंक ने सहयोग किया व 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर में क्लब के सभी सदस्यों ने सहयोग किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ओपी थपलियाल, महासचिव टीएस रावत, किशोर शाही, ललित जोशी, जगदीश प्रकाश, जितेंद्र रावत, संदीप, दिनेश खंतवाल, आदि मौजूद रहे।