आईडीएच में रह रहे एक मजदूर परिवार का घर तोड़ सामान सड़क पर फेंका।
adminMay 12, 2022
0 1 2 minutes read
रिपोर्टर सुमित कंसल मसूरी
आईडीएच में रह रहे एक मजदूर परिवार का घर तोड़ सामान सड़क पर फेंका।
मसूरी। नगर पालिका परिषद ने आईडीएच डंपिंग जोन में बनी रिक्शा चालक की झुग्गी को तोड़ कर उनका सामान बाहर फेंक दिया। जिससे मजदूरों में आक्रोश है। जबकि दो अन्य को तीन दिन में झुग्गी खाली करने के निर्देश दिए। पुरूकुल रोपवे निर्माण के लिए सिफन कोर्ट से बेघर किए गये मजदूरों पर अब नगर पालिका का डंडा चल गया है। जिसमें सिफन कोर्ट से बेघर हुए रिक्शा चालकों को आईडीएच में पालिका ने बसाया था
जिसमें कुछ को आवास नहीं मिले जिस पर उन्होंने आईडीएच डंपिंग जोन में झुग्गी बनाकर रहने लगे। लेकिन पालिका परिषद की एक टीम मौके पर गयी और एक रिक्शा चालक भौंपाल सिंह पंवार के घर को तोड़ कर उनका सामान सड़क पर रख दिया। जबकि वह परिवार के साथ वहां पर रह रहा था। जिससे मजदूरों में आक्रोश है। इस घटना के समय वहां रह रहे सभी मजदूर एकत्र हुए व विरोध किया लेकिन पालिका की टीम ने उनकी नहीं सुनी व घर को तोड़ दिया। इस संबंध में मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान का कहना है कि पालिका मजदूरों पर लगातार अत्याचार कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पहले सिफन कोर्ट से बेघर किया व उन्हें आईडीएच कांजी हाउस में बसाया गया और अब वहां से भी हटा रहे हैं ऐसे में मजदूर अपने परिवार को लेकर कहां जायेंगे। इस घटना पर मजदूर संघ कड़ा विरोध करेगा व आपात बैठक बुला कर आगे की रणनीति तय की जायेगी। रिक्शा चालक भौंपाल सिंह पंवार का कहना है कि वह रिक्शा चला रहा था उसी बीच पालिका की टीम उनके घर गई व परिवार को बाहर कर सामान बाहर सड़क पर फेंक दिया व घर तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अब वह परिवार को लेकर कहां जायेंगे। पालिका प्रशासन ने उन्हें कोई सूचना भी नहीं दी। इस मौके पर संजय टम्टा ने कहा कि पालिका की टीम ने बिना सूचना के घर तोड़ दिया व सामान सड़क पर कर दिया अब मजदूर परिवार को लेकर कहां जायेगा। पालिका द्वारा लगातार मजदूरों के साथ अन्याय किया जा रहा है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। वहीं पालिका की टीम ने यह भी कहा कि यहां पर जो अन्य दो तीन परिवार रह रहे हैं वह भी तीन चार दिनों में मकान खाली कर दें अन्यथा उनका भी सामान फेंक दिया जायेगा। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि यह पालिका का कूड़ा डंपिंग जोन है और यहां पर बायोमैथीन प्लांट लगाया जाना है जिसके तहत यहां पर रह र