FeaturedUttarakhand News

परी टिब्बा एंकलेव प्राचीन शिव मंदिर में राधाकृष्ण व बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित।

रिपोर्टर सुमित कंसल मसूरी

परी टिब्बा एंकलेव प्राचीन शिव मंदिर में राधाकृष्ण व बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित।

मसूरी। परी टिब्बा एंकलेव छावनी क्षेत्र में प्राचीन शिव मंदिर में राधा कृष्ण की जुगल जोड़ी एवं वीर बजरंग बली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से मंत्रोंचार के बीच की गई। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

परी टिब्बा एंकलेव छावनी क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भगवान राधा कृष्ण की जुगल जोड़ी एवं वीर बजरंग बली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम धार्मिक परंपरा एवं मंत्रोचार के बीच किया गया। जिसके तहत प्रातः साढे दस बजे पूजा अर्चना के बीच मूर्ति की स्थापना की गई व उसके बाद हवन किया गया। तथा अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मंत्री गणेश जोशी को आना था लेकिन व्यस्तता के कारण नहीं आ पाये उनके स्थान पर उनकी धर्मपत्नी निर्मला जोशी ने मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया व परी टिब्बा एंकलेव में निवास करने वाले कन्नौजिया परिवारों को बधाई दी। उन्होंने कहा िकइस धार्मिक कार्य में मंत्री गणेश जोशी ने सहयोग किया व विश्वास दिलाया कि आगे भी इस क्षेत्र के विकास के लिए जो भी योजना होगी वह मंत्री जी के संज्ञान में लायी जायेगी व पूरा सहयोग किया जायेगा। इस मौके पर छावनी परिषद के पूर्व सभासद रमेश कन्नौजिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, महामंत्री कुशाल राणा, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, मुकेश धनाई, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, जगत रौथाण, मनोज खरोला, तनमीत खालसा, अनंत प्रकाश, संध्या थापा, पुष्पा पडियार, कमला थपलियाल, राजेश्वरी नेगी, नमिता कुमाई, अनीता धनाई, मीना नौटियाल, राजश्री रावत, राजेश कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में कन्नौजिया समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button