FeaturedUttarakhand News

8 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा माल सहित एक शातिर चोर गिरफ्तार

8 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा माल सहित एक शातिर चोर गिरफ्तार
थाना कालसी, जनपद देहरादून। दिनांक 31 मार्च 2022

कालसी पुलिस द्वारा सूचना के 8 घंटे के अंदर  चोरी के शत प्रतिशत ज्वेलरी के साथ एक् शतिर् चोर गिरफ्तार

     दिनांक 30 मार्च 2022 को निशा पत्नी इंदर सिंह नि० ग्राम कलसी निकट पल्लवी गैस एजेंसी थाना कलसी, देहरादून ने थाना पर आकर लिखित सूचना दी कि वह कल शाम को घर से सामन लेने बाज़ार तक गयी थी करीब आधा घंटे बाद घर पहुंची तो देखा कि घर मे अलमीरा मे रखी सोने की ज्वेलरी गायब है, यह घर खुला ही छोड़ कर गयी थी आस पास लोगो से जानकारी की गयी कुछ पता न चलने पर थाना कालसी एक सूचना  दी, जिस पर थाना कालसी पर उचित धाराओं मै अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणो को  अवगत किया गया जिस पर  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा उक्त चोरी का शीग्र अनावरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ के नेतृत्व मे थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मोके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर फिंगर प्रिंट एकत्रित किये गये, आस पास cctv कैमरे नही लगे थे, पुलिस सूत्रों को भी चोरी कि घटना से अवगत कर लाभप्रद सूचना हेतु लगाया गया, कालसी बाजार मे ज्वेलर्स को भी अवगत किया कि कोई संदिग्ध ज्वेलरी बेचने आता हैं तो उसकी सूचना पुलिस को दे, तथा इसके अलाबा पूर्व मे इस प्रकार कि चोरी करने वालो का भी भौतिक सत्यापन कर पूछताछ कि गयी इसी क्रम मे आज दिनांक 31 मार्च को जरिये पुलिस सूत्र सूचना मिली कि कालसी ग्राम मे जो चोरी हुई हे उसका माल बेचने के लिए एक चोर जो पुरानी कालसी मे रहता है कालसी बाज़ार मे जा रहा है, इस सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति जिसका नाम  राकेश है को जामना सोत तिराहा कालसी से मय  शतप्रतिशत चोरी गयी  सोने कि ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्त को आज मान0 न्यायालय पेश  कर जिला कारगर दाखिल किया गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
राकेश पुत्र दिलिया नि० पुरानी कालसी निकट पल्लवी गैस एजेंसी थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र करीब 29 वर्ष।

आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स्0 08/21धारा 379,411 IPC थाना कालसी
2-मु0अ0स्0 29/22 धारा 380, 411 IPC थाना कालसी

बरामदगी का विवरण
1- सोने का गले का हार कीमती करीव 40000 रुपये
2- एक मंगलसूत्र सोने का कीमती करीब 30000 रुपये
3-एक् जोड़ी कान के कुण्डल कीमती करीब 15000

     पूछताछ पर अभियुक्त राकेश ने बताया की यह कक्षा 7 पढ़ा है वर्तमान मे मजदूरी करता है, करीव 4 वर्षो से नशे की लत लग गयी थी मजदूरी से जो भी पैसा कमाता हे नशे मे उड़ा देता है यह पूर्व मे भी चोरी मे जेल जा चुका है। इसको पैसे की बहुत जरूरत होने पर इसने अपने पड़ोस मे ही रहने वाली  निशा के घर को चिन्हित किया था, उस दिन शाम को जैसे ही निशा बाज़ार समान लेने गयी तभी यह उसके घर के अंदर जाकर अलमीरा मे रखी ज्वेलरी चोरी कर ले गया था तथा कल इसको बेचने कालसी बाज़ार जा रहा था की पकड़ा गया।

पुलिस टीम
——————-
उप० निरीक्षक नीरज कठेत
कानि० रविपाल
कानि० नितिन

          इस प्रकार थाना कालसी पुलिस द्वारा उक्त घटना को शीग्र अनावरण कर शतप्रतिशत बरामदगी की गयी है जिसकी आम जनता द्वारा   प्रशंशा की गयी है । अपराधों पर अंकुश लगाने मे कालसी पुलिस लगातार प्रयासरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button