FeaturedNational NewsUttarakhand News

गोर्खाली सुधार सभा देहरादून में मास्क बनाते गोर्खाली सुधार सभा के सदस्य

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के संवादाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड

देहरादून।आज 22 अप्रैल
आज सम्पूर्ण विश्‍व कोरोना वायरस महामारी रूपी आपदा से जूझ रहा है।ऐसे में समाज सेवा में सदैव अग्रणी गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा के नेतृत्‍व में अब तक विभिन्‍न शाखाओं में लगभग तीन सौ जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए,पुलिस प्रशासन के सहयोग से सूखा राशन वितरित किया जा चुका है,उन्होंने बताया की गोर्खाली सुधार सभा द्‍वारा प्रधानमंत्री सहायता कोष हेतु धन भी एकत्रित किया गया है।जो कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा कर दिया जायेगा।मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि आज से अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा के दिशा निर्देश अनुसार संस्‍था द्‍वार पांच हजार डबल लेयर सूती माॅस्‍क बना कर वितरित किये जाएंगे और लोगों को माॅस्‍क पहनने की आवश्‍यकता का संदेश देकर जागरूक किया जायेगा।माॅस्‍क बनाने गोर्खाली सुधार सभा की सिलाई कढा़ई प्रशिक्षिका कविता गुप्‍ता,मोनिका गुप्‍ता,उपाध्यक्ष पूजा सुब्‍बा,प्रभा शाह,पूर्णिमा प्रधान,बिट्‍टु गुरूंग ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपना श्रमदान सहयोग दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button